मोगरा, गुलाब के फूलों से खेला फाग
उज्जैन। मानस भवन क्षीरसागर पर मानस भवन महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया। संगीतमय श्रीराम कथा व्रत भागवत वक्ता मीरा दीदी द्वारा गाये भजनों पर महिलाएं झूमकर नाची। दिनेश सुखनंदन जोशी के अनुसार महिलाओं द्वारा भगवान श्रीराम, माता सीता और श्री लक्ष्मण को गुलाल लगाई तत्पश्चात एक दूसरे को गुलाल लगाकर मोगला, गुलाब के फूल उड़ाकर फाग खेला गया।