top header advertisement
Home - उज्जैन << अखिल भारतीय महिला परिषद् अवंति के वार्षिक चुनाव हुए

अखिल भारतीय महिला परिषद् अवंति के वार्षिक चुनाव हुए


 
उज्जैन। अ.भा. महिला परिषद् अवंति के सत्र 2019 के वार्षिक चुनाव उषा कासलीवाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुए। जिसमें भावना ललित बड़जात्या अध्यक्ष, ममता दिलीप कासलीवाल सचिव, अनामिका कमलेश गंगवाल को कोषाध्यक्ष सर्व सहमति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
चुनाव अधिकारी वीरबाला कासलीवाल, नीता जैन धवल व नीलम पांड्या थीं। इनके इस निर्वाचन पर अनीता झांझरी, स्नेहलता विनायका, मीना जैन “एकता“, सिम्मी जैन, संगीता सोगानी, पुष्पा बज, कोषाध्यक्ष अर्चना कासलीवाल ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की। आभार परिषद सचिव मेघा जैन ने माना। 

Leave a reply