top header advertisement
Home - उज्जैन << मिस रंगीली का खि़ताब कनिष्का को

मिस रंगीली का खि़ताब कनिष्का को


 
उज्जैन। स्वस्थ संसार व्यायाम केंद्र की महिला विंग द्वारा अनूठा आयोजन “होली के रंग व्यायाम के संग“ किया गया। फाग के गीतों पर ठुमके लगे, कोमल हाथों के मध्य पंजा कुश्ती का मुकाबला हुआ। चुनाव आचार संहिता में कुर्सी पर बैठने की रोचक स्पर्धा का आयोजन हुआ।
“मिस रंगीली“ की आकर्षक प्रतियोगिता में कनिष्का शर्मा अव्वल रही एवं “मिस रंगीली“ का खि़ताब अर्जित किया। पुरुस्कार वितरण की अतिथि ईशा खान, रश्मि पटेल, दीपाली उपाध्याय थी। होली के गीतों पर आधारित डांस स्पर्धा में सोनाली पाठक (प्रथम), साक्षी उपाध्याय (द्वितीय), तोशी वर्मा (तृतीय) रहीं। पंजा कुश्ती में सलोनी शर्मा (प्रथम), तनु चौहान (द्वितीय), काजोल राजपूत (तृतीय), कुर्सी पकड़ो स्पर्धा में मनीषा तिवारी (प्रथम), पलक जैन (द्वितीय), रूपाली ठाकुर (तृतीय) रहीं। इस अवसर पर 62 वर्षीय एस खान को “मिसेस कड़क“ के सम्मान से नवाजा गया। आयोजन में साक्षी, प्रतिभा यादव, अंकित वासवानी, सलोनी सिंह उपस्थित रहीं।

Leave a reply