top header advertisement
Home - उज्जैन << गणगौर जैसी सजकर आई महिलाएं, सजाए बिजौरे

गणगौर जैसी सजकर आई महिलाएं, सजाए बिजौरे



श्री अग्रवाल महिला मंडल का फुलपाती चल समारोह निकला
उज्जैन। श्री अग्रवाल महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बुधवार को क्षीरसागर उद्यान से फुलपाती चल समारोह निकाला जो मुख्य मार्गों से होता हुआ अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी पहुंचा। 
श्री अग्रवाल महिला मंडल सचिव तनूजा गोयल के अनुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणगौर पूजन का 16 दिवसीय कार्यक्रम 27 मार्च से 8 अप्रैल तक अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी पर रखा गया है। इसी के तहत बुधवार को निकले फुलपाती चल समारोह में महिलाएं लहंगा, चुंदड़ी का ओढ़ना, चुंदड़ी की साड़ी, लाल साड़ी ड्रेस कोड में शामिल हुई। इस दौरान बिजौरे एवं गणगौर जैसा सजकर आओ प्रतियोगिता हुई जिसमें गणगौर जैसा सजकर आओ में प्रथम कृति बंसल, टीना बंसल द्वितीय, सपना अग्रवाल तृतीय रही। वहीं बिजौरा सजाओ में वर्षा अग्रवाल प्रथम रहीं। सभी को पुरस्कार शशि अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव तनुजा गोयल, रितू अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया। फुलपाती चल समारोह में दुल्हा रूपाली अग्रवाल तथा दुल्हन नेहा मित्तल बनीं। चल समारोह में सरोज अग्रवाल, हेमलता गुप्ता, संतोष कसेरा, उषा बजाज, पुष्पा बागड़िया, नीलम मित्तल, संध्या एरन, रूक्मणी सिंहल, मधु मित्तल, रमा सिंहल सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं शामिल हुईं। तनूजा गोयल के अनुसार 8 अप्रैल को अग्रवाल भवन मोदी गली पर गणगौर का सामूहिक उद्यापन कराया जाएगा।

Leave a reply