top header advertisement
Home - उज्जैन << 16 दिवसीय गणगौर महोत्सव में हुई बड़ी गणगौर माता की स्थापना

16 दिवसीय गणगौर महोत्सव में हुई बड़ी गणगौर माता की स्थापना


 
31 मार्च को होगा भव्य अग्रभागवत कथा का आयोजन, महाराजा अग्रसेन का जन्मोत्सव, विवाह उत्सव एवं महालक्ष्मी का प्राकट्य उत्सव मनाएंगे
उज्जैन। अग्रवंशीय वूमेन्स क्लब द्वारा 16 दिवसीय गणगौर महोत्सव के तहत बुधवार को बड़ी गणगौर माता का चल समारोह निकाला गया। महोत्सव में अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, खंडेलवाल समाज की नवविवाहिता लड़कियां, महिलाएं एवं अच्छे वर की कामना के लिए युवतियां प्रतिदिन पूजन कर रही हैं।
अग्रवंशीय वूमेन्स क्लब की संस्थापिका रितू अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को राजराजेश्वरी क्रिएशन से बड़ी गणगौर माता का चल समारोह निकालकर गोलामंडी स्थित धर्मशाला पहुंचा जहां 10 दिनों के लिए गणगौर माता की स्थापना की गई। इस अवसर पर तनूजा गोयल, मंजू अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, मोना अग्रवाल, मधु मित्तल सहित समस्त अग्रवंशीय वूमेन्स क्लब की सदस्याएं शामिल हुईं। रितू अग्रवाल ने बताया कि इसी तारतम्य में 31 मार्च को भव्य अग्रभागवत कथा का आयोजन शहनाई गार्डन रामघाट पर किया जाएगा। जिसमें महाराजा अग्रसेन का जन्मोत्सव, विवाह उत्सव एवं महालक्ष्मी का प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा। कथा महाराष्ट्र के उज्जवल अग्रवाल द्वारा सुनाई जाएगी। 

Leave a reply