top header advertisement
Home - उज्जैन << आचार्यश्री के जन्मदिवस पर फिजियोथेरेपी उपकरण वितरण

आचार्यश्री के जन्मदिवस पर फिजियोथेरेपी उपकरण वितरण


 
उज्जैन। गच्छाधिपति आचार्यदेव जिनमणि प्रभसागर म.सा. के 60वे तीन दिवसीय जन्मोत्सव के अंतर्गत आपश्री की प्रेरणा से श्री अवंति पार्श्वनाथ मूर्ति पूजक मारवाड़ी ट्रस्ट एवं जिनेश्वर युवा परिषद द्वारा मानव सेवा के अनेक स्वास्थ प्रकल्प चलाने वाली संस्था जीवनदीप फिजियोथेरेपी सेंटर को 30 हजार रुपए के उपकरण प्रदान करे। इसी कड़ी में प.पूज्य म.सा. की प्रेरणा से हीराचंद छाजेड़ व विमलचंद, रितेश कुमार, नीलेश मेहता जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी के आजीवन सदस्य बने। राजेश जैन एलआईसी 5000 रूपये व अनूप कोठारी द्धारा आकस्मिक फंड में 1000 रूपये की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर जीवनदीप परिवार एवं जिनेश्वर परिषद के सदस्य उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्य संतोष सिरोलिया द्वारा दी गयी।

Leave a reply