top header advertisement
Home - उज्जैन << भक्तों को सुनाई भक्ति, ज्ञान, वैराग्य की कथा

भक्तों को सुनाई भक्ति, ज्ञान, वैराग्य की कथा



उज्जैन। श्री रामी गुजराती रामी माली समाज धर्मशाला मालीपुरा में बुधवार से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ प्रारंभ हुआ। कथा के पहले दिन चिंकेश्वरी दीदी नवीन पंड्या ने भक्ति, ज्ञान, वैराग्य की कथा का श्रवण कराया। साथ ही गौ कर्ण की कथा का महत्व समझाया।
संपूर्ण भक्त एवं श्री सांवरिया ग्रुप मालीपुरा द्वारा आयोजित कथा में आज गुरूवार को सद्गुरू तत्व, नारदजी की आत्मकथा, राजा परीक्षित जन्म एवं शुकदेवजी के आगमन की कथा होगी। प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक चलने वाली कथा के मुख्य यजमान विपीनसिंह (मामाजी), वैजनाथसिंह, घनश्याम चौहान, स्व. बालाराम चौहान, शैलेष मिश्रा, स्व. राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, राजकुमार गेहलोत, लक्ष्मीनारायण गेहलोत, मांगीलाल डोडीया, स्व. पीराजी डोडिया, लोकेश गुप्ता, जगदीशचंद्र गुप्ता, रितेश सोलंकी, छगनलाल सोलंकी हैं। कथा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध श्री रामी गुजराती माली मंच, श्री हरहर महादेव भक्त मंडल, श्री कृष्णा नवयुवक मंडल, श्री रामदास हनुमान भक्त मंडल कंगालपुरा, श्री रामी गुजराती माली समाज महिला मंडल, श्री खेड़ापति सरकार बहादुरगंज, जोई राम सोई राम भक्त मंडल मालीपुरा, मालीपुरा युवा मंच, मालीपुरा एकता मंच, श्रीकृष्ण नवयुवक मंडल ब्राह्मण गली, श्री वायुशुध्द हनुमान भक्त मंडल नृसिंह घाट, श्री संकटमोचन बाल हठीले हनुमान दूधतलाई, युवा जनशक्ति संगठन दूधतलाई, श्रीकृष्ण युवा मंडल कंगालपुरा, रामीनगर विकास समिति, जिद्दी ग्रुप भाट गली ने की है।

Leave a reply