कलश यात्रा एवं श्री यादे माता की शोभायात्रा आज
प्रजापति समाज के विधायकों एवं मातृशक्ति का होगा सम्मान-विधानसभा अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद प्रजापति होंगे शामिल
उज्जैन। मां श्री यादे सप्तमी महोत्सव के उपलक्ष्य में आज ढोल, नगाड़ों, बैंड बाजों के साथ विशाल कलश यात्रा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। महाकाल मंदिर से निकलने वाली कलश यात्रा एवं श्री यादे माता की शोभायात्रा दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी जो रामघाट स्थित श्री यादे माता मंदिर धर्मशाला पहुंचेगी जहां महाआरती पश्चात विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति के साथ समाज के विधायकों एवं समाज की मातृशक्तियों का सम्मान होगा।
विधानसभा अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद प्रजापति आज सुबह 10.30 बजे नर्मदा एक्सप्रेस से भोपाल से उज्जैन पहुंचेंगे। उज्जैन आगमन पर प्रजापति चैरासी संघ अध्यक्ष अशोक प्रजापत, छगनलाल चक्रवर्ती, अशोक उदयवाल, कैलाश प्रजापत सहित समाज के अन्य वरिष्ठजन उनकी अगवानी करेंगे। दोपहर 3 बजे महाकाल मंदिर से निकलने वाली विशाल कलशयात्रा एवं श्री यादे माता शोभायात्रा में नर्मदा प्रसाद प्रजापति भी शामिल होंगे। यात्रा समापन पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रजापति चैरासी संघ द्वारा विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति के साथ विधायक मुरली मोरवाल प्रजापति, पांचुलाल प्रजापति, राजेश आर.डी.जी. प्रजापति का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजयसभा सदस्य सत्यनारायण जटिया, प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, सांसद चिंतामणि मालवीय, कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी, विधायक पारस जैन, डॉ. मोहन यादव, महेश परमार, रामलाल मालवीय, महापौर मीना जोनवाल, निगम सभापति सोनू गेहलोत, कांग्रेस नेता चेतन यादव मौजूद रहेंगे। कलश यात्रा एवं श्री यादे माता शोभायात्रा के साथ सम्मान समारोह में समस्त समाजजनों से शामिल होने का अनुरोध अशोक प्रजापत, अशोक उदयवाल, बद्रीलाल चावड़ा, छगनलाल चक्रवर्ती, रमेश मुन्नालाल, राधाकिशन प्रजापति, किशोर तनोडियावाले, गुलाबचंद्र प्रजापति, कैलाश प्रजापत, लक्ष्मीनारायण बुलेट, कैलाशचंद्र बौबरिया, जगदीश ताराचंद, राधेश्याम प्रजापति, लीलाधर कुंभकार, नंदकिशोर प्रजापति, जीतमल नगरिया, दीपक प्रजापति, राजू बाबा, राजेन्द्र लाडुना, प्रकाश प्रजापत, दिनेश कुंभकार ने किया है।