top header advertisement
Home - उज्जैन << निष्पक्ष, स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करायें "मतदाताओं को जागरूक करें" (लोकसभा निर्वाचन-2019)

निष्पक्ष, स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करायें "मतदाताओं को जागरूक करें" (लोकसभा निर्वाचन-2019)


भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त ने वीसी में दिये निर्देश 
उज्जैन | भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन ने आज बुधवार को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, आईजी पुलिस, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि से उनके क्षेत्रों में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उज्जैन से वीसी में संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर आदि अधिकारी उपस्थित थे।
    भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन ने निर्देश दिये कि सभी जिलों में मतदाताओं को जागरूक करें और शत-प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित करें। सभी जिलों निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित किया जाये। मतदाता सूचियां निरन्तर अद्यतनीकरण किया जाये, मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं अन्य मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये। ईवीएम की आवश्यकता, स्ट्रांगरूम, मतगणना केन्द्र, रिजर्व ईवीएम, आदर्श आचार संहिता सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण, निर्वाचन सामग्री, मतदान/मतगणना दल, वाहन व्यवस्था, विभिन्न प्रकार के निर्वाचन प्रशिक्षण, वोटर हेल्पलाइन 1950 का कार्य, राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को सुविधाएं, निर्वाचन कार्य में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग, मतदाता जागरूकता गतिविधियां, पुलिस, आबकारी, आयकर, नारकोटिक्स विभाग द्वारा व्यय पर्यवेक्षण, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही, पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही, निर्वाचन शिकायतों पर कार्यवाही, निर्वाचन कार्य में अमले को लगाना, संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान एवं व्यवस्था, प्रभावी पुलिस एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों से निर्वाचन सम्बन्धी की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कान्ता राव ने वीसी के अन्त में अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए छाया हेतु शेड/टेन्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मतदाता जागरूकता अभियान निरन्तर चलाया जाये, ताकि निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें और मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। जिन जिलों में धार्मिक पर्व आदि गतिविधियां संचालित हो रही हो, वहां पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाये, ताकि मतदाता जागरूक हो सकें और अपने मत का उपयोग कर सकें। सी विजिल के माध्यम से निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण तत्परता से किया जाये। मतदान केन्द्रों पर आवश्यक  सुविधाएं सुनिश्चित की जायें। निर्वाचन की कार्यवाही निरन्तर चलती रहे और जानकारी अपडेट रहे। जिलों में क्रिटिकल एवं वल्नरेबल क्षेत्र की जानकारी अधिकारी के पास अपडेट होना चाहिये। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कान्ता राव ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अच्छे से अध्ययन कर दिये गये निर्देशों का अक्षरश: पालन कर कार्यवाहियां पूर्ण करें। पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले थानावार एक जनवरी से 30 मार्च तक किन-किन अधिनियमों में क्या-क्या कार्यवाही की गई, की समीक्षा करें।

Leave a reply