top header advertisement
Home - उज्जैन << 1 मई को सेन समाज मनाएगा सेनजी महाराज की जयंती

1 मई को सेन समाज मनाएगा सेनजी महाराज की जयंती



होली मिलन समारोह में लिया निर्णय, किया वरिष्ठों का सम्मान-सेन जयंती महोत्सव समिति का भी किया गठन
उज्जैन। गुजराती सेन समाज ट्रस्ट, युवा संगठन एवं महिला मंडल द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन रघुकुल गार्डन  नृसिंह घाट पर किया गया। जिसमें समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। साथ ही 1 मई को सेन समाज के आराध्य सेनजी महाराज की जयंती मनाने का निर्णय लिया।
गुजराती सेन समाज युवा संगठन के अध्यक्ष भरत भाटी ने  बताया कि होली मिलन समारोह में सभी समाजजनों ने एक दूसरे को सिर्फ गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इा अवसर पर सेन जयंती महोत्सव समिति का गठन किया गया। जिसमें राजेश लक्की को अध्यक्ष, राजेश गेहलोत को सचिव, जितेन्द्र राठौर कोषाध्यक्ष, मुकेश बारबर सहकोषाध्यक्ष सर्व सम्मति से चुने गये। साथ ही सेन जयंती महोत्सव को सफल बनाने की सभी समाजजनों ने शपथ ली। तत्पश्चात सभी समाजजनो ने स्नेह भोज किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गाशंकर देवड़ा ने किया। कार्यक्रम में संतोष भाटी, बाबूलाल परमार, लखन वर्मा, दिलीप रौनक, भरत बोस, जितेंद्र बालाजी, रामेश्वर परमार, कांतिलाल, सोहन, शिव भाटी, सारोला बधु, दीपक वर्मा, विक्रम भाटी सहित सैकड़ो समाजजन उपस्थित थे।

Leave a reply