top header advertisement
Home - उज्जैन << आजाद नगर विकास समिति के होली मिलन समारोह में हुआ सम्मान

आजाद नगर विकास समिति के होली मिलन समारोह में हुआ सम्मान



उज्जैन। आजाद नगर के उद्यान के जीर्णोध्दार के पश्चात आजाद नगर विकास समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गत वर्ष 75 वर्ष पूर्ण करने वाले वरिष्ठजनों के सम्मान के साथ उद्यान का जीर्णोध्दार एवं सौंदर्यीकरण करने वाली पार्षद हेमलता गब्बर कुवाल का भी नागरिक अभिनंदन किया गया। 
कार्यक्रम संयोजक उमेश मेहरोत्रा, लकी बग्गा, वर्षा बम, अंजू शिंदे, जसबीर बग्गा, अमिता पोरवाल रहे। इस दौरान मेधावी बच्चों का सम्मान भी किया गया। इस दौरान अध्यक्ष हेमचंद्र नाईक, सचिव उमेश मेहरोत्रा, महासचिव हुकुमचंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष धीरज बम, संरक्षक डॉ. हरीश प्रधान, ओ.पी. अग्रवाल, डॉ. पीपी वशिष्ठ, डॉ. वी.के. रावत, जीएस बग्गा, कृष्णा अग्रवाल, प्रो. बालकृष्ण कुमावत, डॉ. मोदीवाला एच.ई., प्रकाश सोनी, डॉ. पिलकेन्द्र अरोरा, मनसुख सूर्या, संतोष अग्रवाल, शांतिकुमार पोरवाल, अनुभव प्रधान सीए, उपाध्यक्ष डॉ. पुरषोत्तम बग्गा, डॉ. नरेन्द्र कपूर, प्रो. नवीन डबराल, विशेष सचिव लक्की बग्गा, संयुक्त सचिव रूपेन्द्र खंडेलवाल, महिला विकास प्रकोष्ठ सरला अग्रवाल, अमरजीत बग्गा, रूबी डे, राजरानी कपूर, जसबीर बग्गा, कमलाक्षी प्रधान, अमरजीत अरोरा, बलजीत जूनेजा, वर्षा बम, अमिता पोरवाल, सोनिया सहगल, अंजू शिंदे, नीलम नाईक, परामर्शदाता आर.एस. पटेल, निशा वशिष्ठ, चंदा रावत, ज्ञान भार्गव, कार्यकारिणी सदस्य स्वदेश अग्रवाल, गुरदीपसिंह जुनेजा, राजेश सहगल, उदय शिंदे, शेखर यादव, डॉ. सचिन गोयल आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply