शौर्य दिवस पर किया तिरंगे को सलाम
उज्जैन। भारत विकास परिषद सांदीपनि द्वारा शौर्य दिवस शहीद पार्क पर मनाया। जिसमें शाखा के परामर्शदाता ईश्वरसिंह सिसौदिया ने शौर्य दिवस की जानकारी दी।
कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रमोद जैन, संगठन सचिव नीलेश चंदन, कोषाध्यक्ष खेमजी भाई चंदन, राजेश डागा, देवेंद्र पाठक, अशोक पोरवाल, ब्रजेश राठी, अशोक गोयल, राजेश गर्ग, राजेश सूद, सीबी खुलड़, नितिन सेठिया, अनिल वैष्णव, राठी, सुभाष मित्तल, दीपक सक्सेना, नीता जैन, लीना चंदन, वैष्णव, सोनिया मित्तल, मंगला पण्डिया मौजूद रहे। संचालन प्रीति गोयल ने किया।