मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता
लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदाता जागरूकता अभियान जिले में निरन्तर चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 27 मार्च को प्रात: 9:30 बजे से कालिदास अकादमी में होगा। रंगोली प्रतियोगिता में महाविद्यालय, हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शौर्या दल सदस्य अथवा कोई भी भाग ले सकता है।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा। रंगोली प्रतियोगिता की थीम निर्वाचन गतिविधि से सम्बन्धित होगी। स्वीप के नोडल अधिकारी सिद्धिकी ने सम्बन्धित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी उज्जैन शहर एवं उज्जैन ग्रामीण से आग्रह किया है कि रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आदि को शामिल होने हेतु सूचित करें।