बाबा भैरूनाथ के प्रागंण रूई में कल से प्रारंभ होगी श्रीराम कथा
उज्जैन। बाबा भैरूनाथ के प्रांगण ग्राम रूई में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक श्री राम कथा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें कथा व्यास साध्वी मीरा दीदी अयोध्यावासी के मुखारविंद से हजारों श्रध्दालु श्रीराम कथा का श्रवण करेंगे। श्री रामकथा समिति एवं रूई के समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित यह कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित होगी।