रैली के रूप में जिला पंचायत पहुंचेंगे पोरवाल, करेंगे पदभार ग्रहण
उज्जैन। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर पुनः भरत पोरवाल को नियुक्त किया गया है। भरत पोरवाल 27 मार्च बुधवार को प्रातः 11 बजे रैली के रूप में जिला पंचायत कार्यालय पहुंचेंगे व पदभार ग्रहण करेंगे।
शहर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष देवव्रत यादव ने बताया कि रैली 27 मार्च को प्रातः 11 बजे दुर्गा प्लाजा से प्रारंभ होकर तीन बत्ती चौराहा, घंटाघर, शहीद पार्क, सांदिपनी चौराहा, संजीवनी हॉस्पिटल, कोठी रोड़ होते हुए जिला पंचायत कार्यालय पहुंचेगी। यहां भरत पोरवाल द्वारा पदभार ग्रहण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पंच-सरपंच, किसान नेतागण, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल एवं कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।