गणगौर गीत पर कृष्ण संग थिरकी महिलाएं
उज्जैन। होली और गणगौर की थीम पर नव जागृति क्लब की महिलाओं ने एक दूसरे पर फूलों की वर्षा की और श्रीकृष्ण के साथ होली खेल, फाग और गणगौर के गीत गाए।
गणगौर कुआं पर क्यों खड़ी रे, रानी से पटरानी की जो, बोले अमृतवाणी.. माधव भांवर घड़ा री गणगौर, घड़ा री गणगौर.. म्हारा दादाजी के जी मांडी गणगौर.. जैसे लोकगीतों के माध्यम से गणगौर का संदेश देने वाली हाउजी भी खेली और श्रीकृष्ण के साथ सखियां बन होली गीत ‘होली में उड़े रे गुलाल, होली माई रे कन्हाई, खेलो रंग हमारे संग आज पर महिलाएं जमकर थिरकीं। 50 से अधिक महिलाओं ने होली मिलन समारोह के साथ गणगौर पर्व की शुरूआत की। सरोज अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, अनिता गोयल, तृप्ती मित्तल, श्रध्दा गर्ग, प्रमिला गोयल, पूजा मोदी ने होली गणगौर थीम पर आधारित कार्यक्रम की परिकल्पना को साकार रूप दिया। नीलू मित्तल ने श्रीकृष्ण बनकर कार्यक्रम को रोचक बनाया।