शहीद हेमू कालानी का जन्मोत्सव मनाया
उज्जैन। वीर शहीद हेमू कलानी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ सिंधी समाज विचार मंच द्वारा मनाया गया।
मंच के सुनील नवलानी ने बताया कि समाज गौरव शहीद हेमू कलानी पर हमें गर्व है जिन्होंने देश के प्रति अपनी जान न्यौछावर कर हमको आजादी दिलाई और सिंधी समाज का नाम गौरवान्वित किया। इस अवसर पर विधायक मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, पार्षद रिंकू दीपक बेलानी, अरुण रोचवानी सहित समाज के कई वरिष्ठ गण शामिल हुए।