लोकसभा चुनाव को लेकर हुई युवा कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक
कांग्रेस कार्यालय पर हुई बैठक में दिल्ली से आए युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने दिये पदाधिकारियों को निर्देश
उज्जैन। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शहर एवं जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शहर एव जिला कांग्रेस कार्यालय क्षीरसागर पर हुआ जिसमें विशेष रूप से दिल्ली से पधारे युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुरजीत सिंह ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में प्रमुख रूप से शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित शर्मा, जिला युवा काँग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष करण मोरवाल, उत्तर विधान सभा अध्यक्ष प्रतीक जैन, प्रदेश सचिव बबलू खिंची, पियूष चंदेले, अमन बौरासी, योगेश टटवाल, संग्राम सिंह भाटी, अर्पित बौरासी, सागर मैन, गोलू प्रजापति आदि मौजूद थे।