top header advertisement
Home - उज्जैन << हंसी ठहाकों की सजेगी महफिल, देंगे बजरबट्टू उपाधियां

हंसी ठहाकों की सजेगी महफिल, देंगे बजरबट्टू उपाधियां


 
25 मार्च को ‘रंगपंचमी के रंग ठहाका परिवार के संग’ में डीजे, डांस के बीच रंग से सराबोर कड़ाव में लगेगी डुबकियां
उज्जैन। पारिवारिक माहौल में ‘रंगपंचमी के रंग ठहाका परिवार के संग’ का आयोजन कल 25 मार्च रंगपंचमी पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक टॉवर चौपाटी पर किया जाएगा। जिसमें हंसी ठहाकों की महफिल सजेगी तथा शहर की नामचीन हस्तियों, पत्रकारों, राजनीतिक व्यक्तियों के साथ उद्योगपतियों, प्रशासनिक अधिकारियों को होली की बजरबट्टू  उपाधियां प्रदान की जायेगी।
आयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि सामाजिक संस्था ठहाका सम्मेलन परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उज्जैन वासी अपने पूरे परिवार के साथ आकर इस त्योहार का आनंद ले पाएं इसके विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। ठंडे पानी की बौछारों से आगन्तुको का अभिनन्दन किया जाएगा। गीत, संगीत, डीजे की धूम के बीच हास्य कवि एवं मिमिक्री कलाकार इस आयोजन में शहरवासियों को झूमने को मजबूर करेंगे। शहरवासियों की मांग पर पहली बार रंगपंचमी पर एक सार्थक पहल की जा रही है। जिसमें डीजे, डांस, रंग से सराबोर कड़ाव, गुलाल के साथ रंगपंचमी खेली जाएगी एवं हँसी ठहाको की महफ़िल भी जमेगी जिसमे मशहूर हास्य कलाकारों मिमिक्री आर्टिस्ट के साथ कवियों को भी आमन्त्रित किया गया हैं। अंतरराष्ट्रीय कवि अशोक भाटी हास्य रस से सरोबार करेंगे, कवयित्री वैशाली शुक्ला श्रंगार रस के गीतों से मंत्रमुग्ध करेंगी। स्वामी मुस्कुराके शैलेन्द्र व्यास अपने निराले अंदाज में ठहाको की पिचकारी छोड़ेंगे। विजय परिहार मिमिक्री का जलवा बिखेरेंगे। ज्वलन्त शर्मा, धीरज गोमे, लखन अंबोदिया, हितेंद्र सेंगर होली के लोकगीतों से आनन्द प्रदान करेंगे। वंही महिला गायिकाएं भी अपने अनूठे अंदाज में अठखेलियाँ करती नजर आएंगी। इस दौरान स्वल्पाहार के साथ ठण्डाई भी वितरित की जाएगी। इस आयोजन में शहरवासियों से सपरिवार शामिल होने का अनुरोध डॉ. महेन्द्र यादव, हरिसिंह यादव, ललित लुल्ला, प्रभात शुर्मा, मक़सूद पठान, सफदर बेग, मुनव्वर बेग, हनुमान शर्मा, सत्यार्थ तिवारी, सलीम भाई, मनोज तारानी, गोविंद, महावीर जैन, आशीष खंडेलवाल, शिवम, संजय शर्मा, बिहारी मेहरा, अब्दुल कादिर, जय कौशल, गगन सरिन, जितेन्द्र जोशी, अमित नीमा, महेन्द्र सेन, रोहित शर्मा, मनोहर परमार, आशीष खंडेलवाल ,ममता बैंडवाल, ललिता द्रोणावत, संगीता धनेरिया, सपना सेन, मेघा योगी, सपना निगम, नेहा जैन, प्रज्ञा शर्मा, दिव्या मेहर, संगीता गोठवाल सहित ठहाका सम्मेलन परिवार ने किया है।

Leave a reply