बिरयानी का पैसा मांगा तो दुकानदार को उठा ले गए पुलिसकर्मी
ठेले पर दारू बेचने का झूठा केस बनाया और जेल भेज दिया-नाराज बंगाली समाजजन, व्यापारियों के साथ पहुंचे आईजी कार्यालय
उज्जैन। तीन पुलिसकर्मियों से बिरयानी के रूपये मांगना बंगाली कॉलोनी के ठेला व्यवसायी युवक को भारी पड़ गया। बिरयानी के पैसे देने की बजाय पुलिसकर्मियों ने उसे उठाकर थाने में बंद कर दिया और शराब बेचने का झूठा केस लादकर उसे जेल भिजवा दिया। पुलिसकर्मियों द्वारा किये गये इस अत्याचार के विरोध में बंगाली कॉलोनी के 200 से अधिक समाजजन, आसपास के व्यापारियों के साथ शनिवार को आईजी कार्यालय पहुंचे तथा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निर्दोष ठेला व्यवसायी को दोषमुक्त करने की मांग की।
बंगाली कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय युवक पंकज शील तथा उसका भाई 33 वर्षीय तापस शील पिता गोपाल शील सिंधी कॉलोनी के पास स्थित बंगाली कॉलोनी के सामने पानी की टंकी के बाहर पिछले दो वर्ष से बिरयानी व फिश फ्राय का ठेला लगाकर व्यवसाय करते हैं। 19 मार्च मंगलवार को थाना नीलगंगा के अनिल पंचोली, वीर यादव एवं अनिल पटेल आदि दुकान पर आये, बिरयानी खायी और फिर जाने लगे। तब पंकज शील ने तीन प्लेट बिरयानी के 90 रूपये मांग लिये, जिस पर विवाद शुरू हुआ और रूपये देने की बजाय अनिल पंचोली ने कहा हमें नहीं जानता, रूपये मांगना तुझे बहुत भारी पड़ेगा। उसके बाद ठेले पर शराब पिलाने का झूठा आरोप लगाकर नीलगंगा थाने ले गये। यहां अनिल पंचोली, वीर यादव एवं अनिल पटेल ने 40 हजार रूपये की मांग की। नहीं देने पर पंकज पर 34(2) का झूठा प्रकरण लाद दिया। शनिवार को आईजी कार्यालय पहुंचे रहवासी तथा आसपास के व्यापारियों ने बताया कि मौके पर ठेले पर कोई शराब पीता नहीं मिला और न ही किसी प्रकार की कोई शराब की बोतल मिली। लेकिन झूठा प्रकरण लादने के लिए 20 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे ये सभी पुलिसकर्मी ठेले वाले स्थान पर आये तथा वहां पर कुछ शराब की बोतलें रखकर फोटो खिंचवाकर ले गए। इस दौरान वहां से प्रत्यक्षदर्शी माधवदास ने पुलिसकर्मियों से पूछा कि यह क्या कर रहे हो तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें डांटकर भगा दिया। पास ही स्थित किराना व्यवसायी गोपाल शाह ने भी उक्त घटनाक्रम को देखा। रहवासियों ने ज्ञापन में कहा कि ठेले के पास ही कबाड़ी की दुकान है जहां दिन में लोग बाहर बैठकर कचरा बिनकर अलग करते हैं उनसे भी स्पॉट वेरीफिकेशन करवा सकते हैं। बंगाली समाज सांस्कृतिक संगठन के बैनर तले आईजी कार्यालय पहुंचे लोगों ने कहा कि पंकज किसी भी अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त नहीं है व न ही कभी रहा है इसलिए जबरिया बनाये गये प्रकरण को निरस्त कर प्रकरण की न्यायोचित जांच करवाकर न्याय दिलवाये।