बाबा गुमानदेव हनुमान के दरबार में आज होगी हर्बल गुलाल और फूलों से होली
उज्जैन। पीपलीनाका रोड़ स्थित सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा आज रविवार शाम 7.30 बजे रंगोत्सव का आयोजन होगा जिसमें हर्बल गुलाल और फूलों से होली खेली जाएगी।
पुजारी एवं समिति अध्यक्ष पं. चन्दन गुरु ने बताया कि बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा प्रति वर्ष अनुसार चेत्र कृष्ण ४ रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर यह आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में आज २४ मार्च रविवार सायं ७.३० बजे से अतिप्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर रंगोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें सर्वप्रथम भक्तों द्वारा बाबा गुमानदेव हनुमानजी को गुलाल लगाया जायेगा उसके बाद महाआरती कर उत्सव प्रारम्भ होगा। आयोजन में शुद्ध हर्बल गुलाल एवं टेसु के फूलों का प्रयोग होगा। महा आरती रात्रि ८ बजे नगर के गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति में होगी। उत्सव के उपरांत शाही ठंडाई का प्रसाद वितरण किया जायेगा। समिती के पं. राम शुक्ल, पं. प्रमोद जोशी, जितेंद्र दवे, मुकेश कडे़ला, राजेश भाटी, पिंकेश देवड़ा, बालकृष्ण भंसाली आदि सदस्यों ने धर्मप्राण जनता से रंगोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।