top header advertisement
Home - उज्जैन << पांचाल समाज के होली मिलन समारोह में हुआ वार्षिक आय व्यय पत्र का विमोचन

पांचाल समाज के होली मिलन समारोह में हुआ वार्षिक आय व्यय पत्र का विमोचन


 
उज्जैन। होली के अवसर पर पांचाल समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन पांचाल समाज अध्यक्ष देवनारायण पांचाल  की अध्यक्षता में किया गया किया गया। इस अवसर पर वार्षिक आय व्यय पत्रक का विमोचन किया गया। 
युवा मंच अध्यक्ष विशाल पांचाल के अनुसार इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठ गोवर्धनलाल पांचाल, रमेश पांचाल, तेजकरण परमार, मोहनलाल पांचाल, मांगीलाल पांचाल आदि वरिष्ठ जनों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संचालन अरूण पांचाल द्वारा किया गया एवं  आभार नंदकिशोर पांचाल ने माना। इस अवसर पर महिला अध्यक्ष रेखा पांचाल, भगवान पांचाल, हेमंत पांचाल, राम पांचाल, राजेश पांचाल, राजेंद्र पांचाल, चंदशेखर देवड़ा, कांतिलाल पांचाल, अरविंद पांचाल, सुनील पांचाल, अनिल पांचाल, बाबू पांचाल, अशोक पांचाल, संजय पांचाल, उमेश पांचाल, सूरज पांचाल, जितेंद्र पांचाल, आशीष पांचाल, राहुल पांचाल आदि समाजजन उपस्थित थे।

Leave a reply