सीएमएचओ का मुंह मीठा कर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताई समस्याएं, तीन सूत्रीय मांगों का दिया ज्ञापन
उज्जैन। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एम.आर. मंसूरी व एसपी अहिरवार के नेतृत्व में नवागत सीएमएचओ डॉ. रजनी डाबर को मिठाई खिलाकर पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया साथ ही तीन सूत्रीय मांगों को पूरा करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यकारी अध्यक्ष एमआर मंसूरी ने बताया संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र अहिरवार व संजय सिसौदिया की विशेष उपस्थिति में तीनों मांगे, एमआर अभियान का मानदेश के शीघ्र वितरण, 5 वर्षों का बकाया यात्रा भत्ता दिलाने, समयमान वेतनमान जो कि 10, 20, 30 वर्ष की सेवा उपरांत दिया जाता है, दिलाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री शकुंतला कौशल, मालती अहिरवार, नवीन पांडे, ललित नागर, राजकुमार सोलंकी, संदीप पाटिल, अजय परमार, विजय परमार, एम.डी. अहिरवार, हमीद खान, मनोज नागर आदि मौजूद रहे।