top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधी समाज की महिलाओं ने खेला फाग

सिंधी समाज की महिलाओं ने खेला फाग


 
एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर चेटीचंड महोत्सव पर निकलने वाली रैली को सफल बनाने का लिया संकल्प
उज्जैन। सिंधु सेवा समिति महिला विंग द्वारा शुक्रवार को फ़ाग उत्सव मनाया गया। महिलाओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेली साथ ही 7 अप्रैल को चेटीचंड महोत्सव पर निकलने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का संकल्प लिया। 
समिति की रिंकू दीपक बेलानी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सिंधी कॉलोनी धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की करीब 200 महिलाओं ने हिस्सेदारी की। तंबोला, हाउजी जैसे मनोरंजक गेम भी खेले गए। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. रेखा चांदवानी, महापौर मीना जोनवाल, रिंकू बेलानी, रोमा सितलानी, काम्या लालवानी, करीना कोटवानी, जया जेठवानी, रोशनी मुलानी, हर्षा वाधवानी, अनिता गंगवानी, पूर्वी सोनी आदि मौजूद रहीं। 

Leave a reply