top header advertisement
Home - उज्जैन << सुबह रंग गुलाल के साथ, शाम को बैंड बाजों के साथ निकली गैर-समाज हित में कई प्रस्ताव किये पास

सुबह रंग गुलाल के साथ, शाम को बैंड बाजों के साथ निकली गैर-समाज हित में कई प्रस्ताव किये पास


श्री जैन श्वेतांबर ओसवाल पंचायत नयापुरा ने निकाली गैर
 
उज्जैन। होली के उपलक्ष्य में परंपरानुसार जैन श्वेतांबर ओसवाल समाज नयापुरा की गैर धूमधाम से निकाली गई। सुबह रंग गुलाल के साथ तो शाम को बैंड बाजों के साथ गैर निकाली गई। साथ ही समाज के उन्नति के लिए विचार विमर्श भी किया साथ ही कई प्रस्ताव पास किये गये।
ट्रस्ट के सचिव दिनेश जैन एवं अतुल चत्तर ने बताया कि होली पर्व पर सुबह भी गैर निकाली गई जिसमें समाज में गमी वाले घरों पर रंग डाला गया एवं शादी एवं बच्चों के जन्म वाले घर पर भी बधाई दी गई। इस दौरान गैर का स्वागत भी किया गया। होली की शाम को गैर का आयोजन बैंडबाजों के साथ संपूर्ण जैन समाज नयापुरा के सदस्यों के साथ पंचायत एवं चारथुई अध्यक्ष अभय मेहता, ट्रस्ट के अध्यक्ष सोहन आचलिया, त्रिस्तुतिक संघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, वर्धमान स्थानक संघ के अध्यक्ष शालभद्र चपलोद, तेरापंथ समाज से नरेन्द्र छाजेड़ की उपस्थिति में निकाली गई। संचालन दिनेश जैन ने किया। कार्यक्रम के पश्चात समाज के प्रत्येक घर पर भांग-भूगड़ा का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अभय गांग, प्रदीप पीपाड़ा, संजय लोढ़ा, अश्विन मेहता, शेखर कोचर, भूपेन्द्र सकलेचा, दिनेश जैल, अतुल चत्तर, सोहन आंचलिया, विनोद पिपाड़ा, मनोज मेहता आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। अंत में आभार मनोज मेहता ने माना।

Leave a reply