व्यापक रूप से चलाया जाये मतदाता जागरूकता अभियान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न
उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र की अध्यक्षता में सिंहस्थ मेला कार्यालय में 20 मार्च को राजनैतिक दल के पदाधिकारियों की बैठक लेकर जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये कि स्वीप अभियान अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक रूप से चलाया जाकर मतदाताओं में जागरूकता लाई जाये। कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन में की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में राजनैतिक दल के पदाधिकारियों ने निर्वाचन सम्बन्धी सुझाव दिये। कलेक्टर ने सम्बन्धितों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर नियमानुसार अमल में लाया जायेगा।
बैठक में राजनैतिक दल के पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि जिले में जिन ग्रामों में गंभीर पेयजल समस्या है, इसके लिये निर्वाचन आयोग को समस्या के निराकरण सम्बन्धी प्रस्ताव भेजा जाये, ताकि ग्रामीणों को पेयजल समस्या से निजात दिलाई जा सके। स्वीप प्लान के अन्तर्गत जिले में अधिक व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात पर कलेक्टर ने सम्बन्धित एआरओ को निर्देशित किया है कि प्रचार-प्रसार में और तेजी लाई जाये, ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं में ईवीएम, वीवीपेट आदि की जानकारी का प्रचार-प्रसार हो सके। राजनैतिक दल के पदाधिकारियों की बैठक में उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आलोट विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर को भी आमंत्रित किये जाने का सुझाव दिया गया। कलेक्टर ने आश्वस्त कर सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि अगली बैठक में आलोट विधानसभा क्षेत्र के एआरओ को भी बुलाया जाये। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिले में गठित एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी आदि टीमों की सूची उपलब्ध कराई जाये। कलेक्टर ने सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि पेड न्यूज से सम्बन्धित शिकायतें एमसीएमसी में की जाये, ताकि समय पर शिकायतों का निराकरण किया जा सके।
बैठक में स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एमएस सिद्धिकी, एनआईसी के श्री धर्मेन्द्र यादव आदि ने भी निर्वाचन में सौंपे गये कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश ने पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को अवगत कराया कि लोकसभा निर्वाचन में अधिसूचना का प्रकाशन 22 अप्रैल, नामांकन की अन्तिम तिथि 29 अप्रैल, नामांकन-पत्रों की संवीक्षा की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल, नाम वापसी की अन्तिम तिथि 2 मई, मतदान की तिथि 19 मई तथा मतगणना 23 मई को होगी।
जिला स्तरीय कांटेक्ट सेंटर स्थापित
निर्वाचन नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा लोक सभा निर्वाचन में वोटर हैल्पलाइन के लिए जिला स्तर पर कांटेक्ट सेंटर स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नम्बर 1950 है। उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय उज्जैन के कंट्रोल रुम का नम्बर 0734-2236109, रतलाम कंट्रोल रुम का नम्बर 07412-270487 तथा आलोट कंट्रोल रुम का नम्बर 07410-230428 है।
22 फरवरी की स्थिति में 16 लाख 47 हजार 356 मतदाता
उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के आम निर्वाचन में 22 फरवरी 2019 की स्थिति में 16 लाख 47 हजार 356 मतदाता हैं। इनमें पुरुष 8 लाख 43 हजार 216 एवं 8 लाख 04 हजार 65 महिला तथा अन्य 75 मतदाता हैं। नागदा खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 07 हजार 750, महिदपुर में 01 लाख 95 हजार 464, तराना में 01 लाख 76 हजार 162, घट्टिया में 02 लाख 06 हजार 714, उज्जैन उत्तर में 02 लाख 22 हजार 235, उज्जैन दक्षिण में 02 लाख 46 हजार 265, बड़नगर में 01 लाख 91 हजार 386 तथा आलोट विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 01 हजार 480 मतदाता हैं।
436 क्रिटिकल मतदान केन्द्र
उज्जैन आलोट संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 436 क्रिटीकल मतदान केन्द्र हैं। नागदा खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में 57, महिदपुर में 61, तराना में 47, घट्टिया में 43, उज्जैन उत्तर में 66, उज्जैन दक्षिण में 72,बड़नगर में 18 तथा आलोट विधानसभा क्षेत्र में 72 क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं।
संसदीय क्षेत्र में 08 वल्नरेबल क्षेत्र
उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में कुल 08 वल्नरेबल क्षेत्र हैं। इनमें विधानसभा नागदा खाचरौद के पुलिस थाना खाचरौद के अंतर्गत राणा प्रताप मार्ग खाचरौद, विधानसभा महिदपुर के झारड़ा थाना के अंतर्गत ग्राम नागगुरडिया, विधानसभा क्षेत्र तराना के थाना माकडौन के अंतर्गत ग्राम बागवाड़ा, विधानसभा क्षेत्र घट्टिया के थाना चिमनगंज मण्डी के अंतर्गत ग्राम ताजपुर, विधानसभा क्षेत्र उज्जैन उत्तर के महाकाल थाना के अंतर्गत नलियाबाखल उज्जैन, विधानसभा क्षेत्र बड़नगर के थाना इंगोरिया के अंतर्गत ग्राम जहांगीरपुर, बड़नगर थाने के अंतर्गत ग्राम जाफला और विधानसभा क्षेत्र आलोट के आलोट थाने के अंतर्गत ग्राम खजूरीदेवड़ा शामिल हैं।
सम्पत्ति विरूपण पर कार्यवाही
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में सम्पत्ति विरूपण के सम्बन्ध में कार्यवाही निरन्तर की जा रही है। अभी तक जिले में दीवार लेखन, पोस्टर, बैनर आदि हटाने का कार्य 2361 सार्वजनिक स्थानों पर किया गया है। इसी तरह निजी सम्पत्तियों पर भी 425 स्थानों पर कार्यवाही की गई।
धर्म, जाति के आधार पर वोट मांगना आचार संहिता का उल्लंघन
बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को जानकारी दी गई कि कोई अभ्यर्थी या राजनैतिक दल या उसकी तरफ से धर्म, जाति आदि के नाम पर वोट मांगने की किसी भी गतिविधि को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। आचार संहिता में इस प्रकार की गतिविधि से राजनैतिक दल या अन्य व्यक्ति इससे दूर रहें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री आरपी तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, राजनैतिक दल के पदाधिकारी, सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित थे।