वनवासी कन्या छात्रावास में कन्याओं का किया पूजन
25 साल सिविल हॉस्पिटल में सेवा देने वाली समाजसेवी रूक्मणी नकवाल की पुण्यतिथि मनाई
उज्जैन। सिविल हॉस्पिटल में 25 साल सेवाएं देने वाली समाजसेवी रूक्मणी नकवाल की पुण्यतिथि पर 20 मार्च को वनवासी कन्या छात्रावास में कन्याओं का पूजन किया गया तथा उन्हें भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई।
इस अवसर पर रूक्मणी नकवाल द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों को स्मरण किया गया। वे मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र नकवाल, सुरेखा दीदी तंवर, जितेन्द्र नकवाल की माताजी थीं। जिन्होंने 25 वर्ष तक सिविल हॉस्पिटल में सेवाएं देने के साथ ही वाल्मिकी समाज में भी अपना उत्कृष्ट योगदान दिया। इसके साथ ही अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दी जिसके कारण आज उनके पुत्र उच्च पदों पर आसीन हैं। इस अवसर पर पार्षद कलावती यादव, दीपक पांडे, डॉ. विमल गर्ग, सावन बजाज, रजनी उपाध्याय, योगेश सांगते, वाल्मिकी समाज के दयाराम नरवारे, अरविंद टांकले, जितेन्द्र डागर, दिलीप भार्गव, भारती प्रपन्ना, प्रमिला यादव, राखी श्रीवास आदि मौजूद रहे।