नारायणाधाम पर फूल, गुलाल से खेला फाग
उज्जैन। महाकाल भजन मंडली द्वारा बुधवार को होली की पूर्णिमा के अवसर पर नारायणा धाम कृष्ण सुदामा स्थली पर फाग उत्सव मनाया।
मंडली की मंजू शर्मा के अनुसार इस दौरान भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी तथा सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों से होली खेली। इस दौरान मंजू शर्मा, पिंकी यादव, अल्का मिश्रा, रूपाली अग्रवाल, तोमर मेडम आदि मौजूद रहीं।