होली पर प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग करें
किसी पर जबर्दस्ती रंग न डालें, कलेक्टर श्री मिश्र ने जिलेवासियों से अपील की
उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने जिलेवासियों से होली और रंग पंचमी पर प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करने की अपील की है। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा है कि रासायनिक रंग न केवल हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं, वरन अन्य रोग भी पैदा करते हैं। अत: रासायनिक गुलाल आदि का कतई प्रयोग न किया जाये।
कलेक्टर ने कहा है कि होली रंगों और खुशियों का त्यौहार है। इस पर यह ध्यान रखें कि आपका हुड़दंग किसी की परेशानी का कारण न बनें। किसी पर रंग डालने या लगाने में किसी भी तरह की जोर-जबर्दस्ती न करें। इसके साथ ही होलिका दहन में लकड़ियों के स्थान पर कंडों का प्रयोग करें। प्रकृति और पर्यावरण का ध्यान रखें। सभी जिलेवासियों को कलेक्टर श्री मिश्र ने रंगों के त्यौहार की शुभकामनाएं दी हैं।