दिल्लीवाल चिकित्सालय पर आज निःशुल्क परामर्श शिविर
उज्जैन। टॉवर चौक स्थित बसावड़ा पेट्रोल के समीप डॉ. दिल्लीवाल चिकित्सालय पर आज 20 मार्च को दोपहर 1 से 6 बजे तक निःशुल्क दंत चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।
दंत चिकित्सक डॉ. हितेश दिल्लीवाल के अनुसार शिविर के दौरान दंत पीड़ा से परेशान शहरवासियों के दांतों का परीक्षण निःशुल्क किया जाएगा। वहीं दांतों की नस के इलाज पर 15 प्रतिशत तथा दांतों पर केप लगवाने पर 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी। जिन्होंने पूर्व में नस का इलाज करवा रखा है उन्हें केप लगाने पर विशेष छूट दी जाएगी। इसी प्रकार दांतों की सफाई पर भी 10 प्रतिशत की छूट रहेगी।