top header advertisement
Home - उज्जैन << नन्हे बच्चों ने दूध से मां पक्षालन पूजन किया

नन्हे बच्चों ने दूध से मां पक्षालन पूजन किया



उज्जैन। खाराकुआं स्थित सागर आराधना भवन में नवकार जूनियर विंग द्वारा माता का पद पक्षालन पूजा का आयोजन विराजित साध्वी महाराज व संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भण्डारी के सानिध्य में किया गया। 
कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीजी के प्रवचन और मंगलपाठ से की गई। लगभग 23 बच्चों ने अपनी माता और दादी को सिर पर कंकु का टीका लगाकर पैरों का दूध से पक्षालन किया और सभी बच्चों को उपहार स्वरूप मन्दिर जी का बेग और मिठाई दी गयी। कार्यक्रम के लाभार्थी कल्पना विजय सुराणा थे। जूनियर विंग अध्यक्ष रानी सिरोलिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर सरिता रत्नबोहरा, मोनासिंग, ममता दाता, श्रद्धा जैन, सीमा दुग्गड़, सपना जैन, मेघा सेठिया, टीना सेठिया, सपना जैन, अंजलि, अमिता, इना, माधवी, सोनम, मोनिका आदि सदस्यगण उपस्थित थे। जानकारी विंग सचिव हेमा दलाल ने दी।

Leave a reply