बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपाॅजिट स्कीम पर हुआ सेमिनार
उज्जैन। दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की उज्जैन शाखा द्वारा बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपाॅजिट स्कीम पर सेमिनार आयोजित किया गया। गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में एक नया अध्यादेश जारी किया है। इसका नाम अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अध्यादेश 2019 है। इसको लेकर लोगों में कई तरह अफवाहें फैल रही हैं। इसमें से एक है कि आप अपने रिश्तेदारों के अलावा किसी से लोन या डिपॉजिट नहीं ले सकेंगे। इसके बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया कि क्या वो अब अपने बिजनेस के लिए किसी से उधार ले सकेंगे या नहीं।
इस बात ध्यान में रखते हुए उज्जैन शाखा ने सीए सदस्यों, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं लघु उद्योग भारती के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया। जिसके मुख्य वक्ता इंदौर के डॉ. सीएस डी.के. जैन थे। उज्जैन शाखा की चेयरपर्सन सीए कामिनी रवि मेहरवाल की अध्यक्षता मे हुए इस सेमिनार मे डॉ. जैन ने बताया कि इस कानून में आम लोगों, फर्म, कंपनियों और एलएलपी और कारोबारियों को बिजनेस के लिए लोन की छूट दी गई है। इसका अर्थ है आप कारोबार के लिए किसी से भी लोन ले सकते हैं। अतिथियों का स्वागत सीए अमित आहूजा एवं नीरज जैन ने किया। ब्रांच इंचार्ज हसन चैबारावाला के अनुसार सेमिनार मे शहर से बड़ी संख्या में सीए ने शिरकत की। जिसमें प्रमुख रूप से वीरेंदर लड्ढा, ओ.पी. तोतला, सुभाष नेरकर, जीतेन्द्र कुमार थानी, अनुभव प्रधान, संदीप कुशवाह, अर्पित जैन, कोमल हरयाणी, नम्रता झंवर, सोनिका भावसार, सोनाक्षी गाड़िया, साक्षी भानुप्रिय, सुरभि होलानी, परिधि सामदानी, रूचि माहेश्वरी, एस.एम जैन आदि थे। कार्यक्रम का संचालन सीए ऋतू अलवानी ने किया।