संसार की क्रियाओं से प्राप्त आनंद पलभर, परमात्मा की पूजा से प्राप्त आनंद जीवनभर
आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वर महाराज के जन्मोत्सव समारोह में आज निकलेगा जुलूस
उज्जैन। व्यक्ति जो भी काम करता है, उसका एक लक्ष्य होता है। भोजन हम क्यों करते हैं, जीभ के लिए या क्षुधा को शांत करने के लिए, हम वहीं क्रिया करते हैं जो मन को और शरीर को पसंद हो। जीवन में करने वाले कार्यों का लक्ष्य क्या, सामयिक का लक्ष्य क्या, हमने कितनी सामयिक की या हमने कितनी समता आई और मेरा कितना कसाय कम हुआ। हमारे जीवन का एक ही लक्ष्य होना चाहिये, मुझे परमात्मा बनना है। संसार की क्रियाओं से प्राप्त आनंद पलभर का है और परमात्मा की पूजा से प्राप्त आनंद जीवनभर का होता है। संसार की कोई भी ऐसी क्रिया नहीं जिसमें लगातार आनंद और सुख प्राप्त हो।
उक्त बात गच्छाधिपति आचार्य देवेश जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी महाराज ने छोटा सराफा शांतिनाथ गली स्थित शांतिनाथ मंदिर विचक्षण भवन में प्रवचन के दौरान कही। जिनेश्वर युवा परिषद के तरूण डागा एवं रितेश जैन ने बताया कि आचार्य जिनमणिप्रभ सूरीश्वर महाराज के 60 वर्ष में प्रवेश होने पर आयंबिल आराधना मानव सेवा के साथ जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 17 मार्च से प्रारंभ हुए इस चार दिवसीय समारोह के अंतर्गत आज 19 मार्च मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे जिनमणिप्रभसूरीश्वर महाराज एवं समस्त साधु भगवंत एवं साध्वी भगवंत सहित श्रीसंघ का जुलूस श्री अवंति पार्श्वनार्थ तीर्थ दानीगेट से प्रारंभ होकर श्री शांतिनाथजी मंदिर पहुंचेगा। तत्पश्चात सिध्दाचल तीर्थ की फागुन सुदी तेरस की भावयात्रा कराई जाएगी। ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर डागा ने बताया कि जन्मोत्सव समारोह में 20 मार्च को प्रातः 9 बजे से सामुहिक आयंबिल एवं उपवास के आयोजन होंगे साथ ही जिनेश्वर युवा परिषद द्वारा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मानव सेवा का कार्य किया जाएगा। श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक मारवाड़ी समाज ट्रस्ट ने अधिक से अधिक संख्या में समाजजनों से सपरिवार पधारकर जिनशासन की शोभा बढ़ाने का अनुरोध किया है।