आजकल सोशल मीडिया, फेसबुक वाट्सअप पर समाजसेवा करने वाले बढ़ गए हैं
अभा चिडार युवा महासभा की बैठक में युवाओं से आव्हान, हम नकारात्मकता को हटायें और सृजनात्मक कार्य करें
उज्जैन। चिड़ार समाज युवा संगठन हेतु अखिल भारतीय चिडार युवा महासभा की बैठक का आयोजन सामाजिक न्याय परिसर स्थित श्री मायापति हनुमान मंदिर में हुआ। जिसमें उज्जैन के धर्मेन्द्र गोईया को महासभा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया वहीं महासभा की उज्जैन युवा समिति के अध्यक्ष के रूप में रामकिशन भरतरिया को चुना गया। इस दौरान उज्जैन के अलावा इंदौर, भोपाल, देवास, खंडवा आदि जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी सन्नी गोईया के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल मेहरा, प्रदेश अध्यक्ष नितिन गहलोत, भोपाल के राजेश ठाकुर चिड़ार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्षता उज्जैन चिड़ार समाज अध्यक्ष भगवानदास ब्रामनिया ने की। समाज संरक्षक हरिनारायण हनुमन्तैया ने आव्हान किया कि देश मे समाज के युवा राजनीतिक, सामाजिक, कार्यक्षेत्रों में कुशलता प्रदान करने एवं सक्रियता बढ़ाने हेतु आगे आएं। कौशल मेहरा ने युवाओं से कहा कि हम सक्षम बनें, समाज में एकता होगी तो हमें समाज के नाम से जाना जाएगा। वहीं राजेश ठाकुर चिड़ार ने कहा कि हम वरिष्ठों का मार्गदर्शन लें, उनका ध्यान रखें, हर जिले की समिति बने, पूर्व अध्यक्षों को लेकर साथ चलें, प्रदेशभर के युवाओं को मौका दें और समाज हित में काम करें। नितीन गेहलोत ने समाजहित को सर्वोपरि मानते हुए काम करने का आव्हान किया साथ ही कहा कि हम अपना काम ईमानदारी से करें, कोई क्या कहता है इससे फर्क नहीं पड़ता। आजकल सोशल मीडिया, फेसबुक वाट्सअप पर समाजसेवा करने वाले बढ़ गए हैं, हमारा उनसे अनुरोध है कि फेसबुक, वाट्सअप पर टिप्पणियां करने से समाज का भला नहीं होगा, उसके लिए सड़क पर उतरना होगा, समाज से जुड़ना होगा। हम नकारात्मकता को हटायें और सृजनात्मक कार्य करें। आभार पूर्व अध्यक्ष प्रेमनारायण आठिया ने माना। इस अवसर पर संतोषकुमार ब्रामनिया, कमलेश धंधेरे, दीपक धंधेरे, देवीसिंह गोईया, मूलचंद सोनी, सचिन मगरा, मोहन चंदेल, इंदौर जिला युवा अध्यक्ष देवेंद्र गेहलोत, गोपाल वर्मा, मनोज बरा, रोहित गेहलोत, भोपाल जिला सचिव ब्रजेश आठिया, शंकरलाल गेहलोत, योगेश चंदेल, अजय आठिया, अमन भरतरिया, सतीश गेहलोत, आशीष गेहलोत, घनश्याम बेलिया, अजय मगरिया, डालीराम भरतरिया आदि उपस्थित थे।