कलेक्टर ने अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया
उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर्स के मध्य कार्य विभाजन किये जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत अपर कलेक्टर (आईएएस) श्री ऋषभ गुप्ता को कार्यपालिक दण्डाधिकारी उज्जैन, राजस्व के अन्तर्गत उज्जैन, घट्टिया, तराना, बड़नगर, महिदपुर, नागदा, खाचरौद क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण सौंपा गया है।
इसके अलावा अपील प्रकरण मप्र भूराजस्व संहिता-1959 के अन्तर्गत प्रकरण और स्वप्रेरणा निगरानी प्रकरण, अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत होंगे तथा प्रत्येक 10वे प्रकरण को छोड़कर शेष 9 प्रकरणों में सुनवाई कर निराकरण करेंगे।
इसके अलावा श्री गुप्ता को स्थापना, नोडल अधिकारी अनुकंपा नियुक्ति, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, शिकायत एवं सतर्कता शाखा, समाधान ऑनलाइन, जिला जनगणना अधिकारी, नजूल, सीलिंग, महिला बाल विकास, महिला सशक्तिकरण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक, आदिम जाति कल्याण आदि शाखाओं का प्रभार सौंपा गया है। आदेश के तहत श्री गुप्ता को तहसीलदार, नायब तहसीलदार, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के शासकीय सेवकों की वार्षिक वेतन वृद्धियों की स्वीकृति, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के शासकीय सेवकों के समस्त अवकाश की स्वीकृति, नये कलेक्टर भवन निर्माण कार्य प्रभारी, एनआईसी से सम्बन्धित समस्त कार्यों की मॉनीटरिंग आदि कार्य सौंपे गये हैं।
अपर कलेक्टर श्री आरपी तिवारी को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट की हैसियत से विभिन्न नियमों, अधिनियमों, शासन नियमों के अन्तर्गत न्यायिक, अर्द्धन्यायिक एवं प्रशासनिक कार्य सौंपे गये हैं। इसके अलावा सीआरपीसी के अन्तर्गत कानून व्यवस्था बनाये रखने और शान्ति समिति की बैठक हेतु नोडल अधिकारी, मप्र पुलिस अधिनियम की धारा-25 के अन्तर्गत प्रकरणों का निराकरण, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरणों का निराकरण आदि कार्य सौंपे गये हैं।
श्री तिवारी को पेट्रोलियम एवं विस्फोटक अधिनियम, सिनेमेटोग्राफ अधिनियम, केबल अधिनियम, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक्स अधिनियम, समस्त उपार्जन के परिवहन हेतु जिला नोडल अधिकारी, चरित्र सत्यापन आदि शाखाओं का कार्य सौंपा गया है। राजस्व में उत्तराधिकारी एवं संरक्षक प्रमाण-पत्र, अकिंचन जांच सम्बन्धी प्रकरण, 25 लाख रुपये से अधिक का हैसियत प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु सक्षम अधिकारी और मप्र निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के आवेदन-पत्रों का निराकरण कार्य सौंपे गये हैं।
इसके अतिरिक्त श्री तिवारी को जिला सत्कार, आरएम, वाहन अधिग्रहण, बाल श्रमिक कल्याण, लोक अदालत, जिला भूअर्जन से सम्बन्धित कार्य आदि का प्रभार सौंपा गया है। श्री तिवारी को गेहूं के उपार्जन नीति के समस्त प्रकरणों के निराकरण, लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा प्रश्नों के उत्तर भिजवाने हेतु समन्वयक अधिकारी और किराया निर्धारण के प्रकरणों में कलेक्टर की शक्तियों का प्रयोग आदि कार्य भी सौंपे गये हैं।
अपर कलेक्टर विकास एवं सीईओ जिला पंचायत श्री नीलेश पारिख को पंचायत विकास, ग्रामीण यांत्रिकी, परख, ग्राम सचिवालय, गोकुल ग्राम प्रकल्प का कार्य सौंपा गया है। इसके अलावा उन्हें उद्यानिकी, कृषि विकास, पशु चिकित्सा, मत्स्य, जिला दुग्ध संघ, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास आदि का प्रभार सौंपा गया है।
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश को कार्यपालिक दण्डाधिकारी उज्जैन, मंडी निर्वाचन सम्बन्धी कार्य, वित्त, लेखा, कलेक्टर और भूअभिलेख कार्यालय के आहरण एवं संवितरण के अधिकार का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा उन्हें वित्त शाखा की नस्तियों में विद्युत, टेलीफोन, पीओएल, वाहन मरम्मत, लेखन सामग्री एवं अन्य व्यय के राशि रुपये 50 हजार तक के देयकों की स्वीकृति, समस्त उप जिला अध्यक्षों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के यात्रा भत्ता देयकों, चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों की स्वीकृति आदि कार्य सौंपे गये हैं।
अनुविभागीय अधिकारी घट्टिया श्री पुरूषोत्तम कुमार को कार्यपालिक दण्डाधिकारी उज्जैन, सहायक जिला सत्कार अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घट्टिया का प्रभार सौंपा गया है।
डिप्टी कलेक्टर (परिवीक्षा) श्री पुष्पेंद्र अहके को कैदियों की अस्थाई छुट्टी, पेरोल सम्बन्धी प्रकरण, राजस्व लेखापाल, आपदा प्रबंधक, बाढ़ राहत, विभागीय जांच, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी आदि शाखाओं की नस्तियों को परीक्षण उपरान्त अपर कलेक्टर को प्रस्तुत करने का प्रभार सौंपा गया है।
डिप्टी कलेक्टर (परिवीक्षा) श्री आशुतोष गोस्वामी को राजस्व पुस्तक परिपत्र के अन्तर्गत नजूल प्रकरण, स्थापना, शिकायत एवं सतर्कता, नजूल शाखा, सीलिंग, पेंशन सम्बन्धी समस्त प्रकरण, नगर भूमि सीमा, कृषि संगणना आदि शाखाओं की नस्तियों को परीक्षण उपरान्त अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रभार सौंपा गया है।
आदेश के तहत अपर कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता के लिंक अधिकारी श्री आरपी तिवारी, श्री नीलेश पारिख के लिंक अधिकारी श्री ऋषभ गुप्ता, श्रीमती शैली कनाश और श्री पुरूषोत्तम कुमार के लिंक अधिकारी श्री आरपी तिवारी, श्री पुष्पेंद्र अहके के लिंक अधिकारी श्री आशुतोष गोस्वामी और श्री आरपी तिवारी के लिंक अधिकारी श्री ऋषभ गुप्ता होंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।