top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदाता जागरूकता, महाविद्यालय में चुनाव पाठशाला में मतदान करने की अपील

मतदाता जागरूकता, महाविद्यालय में चुनाव पाठशाला में मतदान करने की अपील


 

उज्जैन । लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा ओर निर्वाचक सहभागिता के अंतर्गत उज्जैन जिले में मतदाता जागरूकता अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार 18 मार्च को शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय उज्जैन में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया और छात्राओं को मतदाता शपथ दिलवाई एवं नैतिक मतदान करने की अपील की गई।

स्वीप नोडल अधिकारी श्री एसए सिद्धीकी द्वारा नये मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। श्री सिद्धीकी ने छात्राओं से कहा कि हरएक नागरिक की जिम्मेदारी है कि उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो तथा मतदाता यह देखे कि उनका नाम सम्बंधित क्षेत्र की मतदाता सूची में है या नहीं। इसके लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नही है तो वे लोकसभा निर्वाचन के लिए नामांकन की अंतिम तिथि के 10 दिन पहले तक आपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके लिए मतदाता  सम्बंधित क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर फार्म-6 भरकर दें। निर्वाचन आयोग की अनुमति के पश्चात् मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा सकेगा।

    मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान चुनाव पाठशाला के अंतर्गत शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को ईवीएम, वीवीपेट का प्रशिक्षण नगर निगम के सबइंजीनियर श्री मोहित मिश्रा द्वारा दिया गया। छात्राओं को बताया गया कि वीवीपेट अर्थात वोटर वेरिफएबल पेपर आडिट ट्रेल एक मशीन की तरह है, जिसे ईवीएम के साथ जोड़ा गया है। इसका यह फायदा होता है कि जब कोई ईवीएम का उपयोग करते हुए अपना वोट देता है तो वीवीपेट पर एक पर्ची कुछ ही सेकण्ड के लिए दिखती है, जिससे उस प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह भी देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने वोट दिया है। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन में अपना वोट डालकर देखा और उन्होंने संतोष प्रकट किया। महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉ.दिनेश कुमार सिंघल द्वारा छात्राओं को मतदाता शपथ दिलवाई एवं नैतिक मतदान किए जाने की अपील की गई। इस अवसर पर श्रीमती अमृता सोनी, श्री गौरव मित्तल, श्री शिवराम शर्मा, नगर निगम से विशाल व्दिवेदी उपस्थित थे।

 

Leave a reply