लोकसभा निर्वाचन के कार्य समय सीमा में पूर्ण करें
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
बुरहानपुर | लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि निर्वाचन के कार्य को समय सीमा में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री उमेश कुमार ने बैठक में निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों निर्वाचन संबंधी कार्य सौपें गये है वे अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन बेहतर रूप से करें। उन्होंने बैठक में निर्वाचन संबंधी बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में कहा कि मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाये, जैसें पेयजल, छाया, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, शौचालय आदि की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोमानुस टोप्पो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।