खाटू श्याम ध्वज यात्रा में विदेशी भक्त भी झूमे, 251 निशान चढ़ाकर शुरू हुआ उत्सव
उज्जैन। खाटू श्याम की निशान यात्रा में हजारों खाटू श्याम प्रेमियों के साथ-साथ हाथों में ध्वज लेकर जय श्री खाटू श्याम के जयकारे के साथ विदेशी भक्त भी जमकर नाचे। खाटू श्याम मंदिर पर 251 निशान चढ़ाकर भव्य महाआरती हुई।
संयोजक सरोज अग्रवाल ने बताया कि श्री कृष्ण कॉलोनी से ध्वज यात्रा गोपाल मंदिर पहुंची। यहां से मुख्य यात्रा में शामिल होने से पूर्व 251 ध्वजों का गोपाल मंदिर में पूजन हुआ। पूजन के बाद आरंभ हुई ध्वज यात्रा में खाटू श्याम के जयकारें के साथ ‘हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा’, चल खाटू, चल खाटू श्याम, खाटूजी का मेला में निशान चढ़ाने मैं जाउं, जैसे गीतों पर खाटू श्याम भक्तों के साथ विदेशी भक्त भी जमकर नाचे। खाटू श्याम ध्वज यात्रा पटनी बाजार, गुदरी, महाकाल, हरसिध्दि होते हुए खाटू धाम पहुंची। जहां मंदिर में निशान चढ़ाकर महाआरती हुई। ध्वज यात्रा में बैंड बाजों के साथ नारदानंद महाराज की बग्घी और श्री खाटू श्याम का श्रृंगारित रथ भी था। 2 किलोमीटर लंबी ध्वज यात्रा का 25 से अधिक मंचों से भव्य स्वागत हुआ। दो दिवसीय उत्सव का समापन आज 18 मार्च को बाबा की ज्योत के साथ होगा। वरूण मित्तल, सुरेन्द्र जोशी, सुनील अग्रवाल, राजेश सारड़ा, सुधा अग्रवाल, संतोष शर्मा, अरूण चौहान, डॉ. सचिन गोयल, अनिता गोयल ने बताया कि फाग उत्सव भी बाबा के दरबार में होगा जिसमें 500 किलो फूलों से होली खेली जाएगी।