वैद्य राजपूत समाज ने मनाया फाग उत्सव
राधाकृष्णजी का पूजन कर महिला-पुरूषों ने लगाया एकदूसरे को गुलाल-खेली फूलों की होली
उज्जैन। वैद्य राजपूत समाज द्वारा सांदीपनि नगर स्थित समाज की धर्मशाला में फाग उत्सव मनाया गया। राधाकृष्णजी का पूजन कर सभी महिला पुरूषों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूल एवं गुलाल से होली खेली।
वैद्य राजपूत समाज द्वारा प्रथम बार रविवार को फाग उत्सव का आयोजन किया गया। महिलाओं ने श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होकर गीत गाए। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष कमलसिंह राठौर, उपाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह हाड़ा, सचिव संजयसिंह हाड़ा, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह पंवार, सहसचिव मनोजसिंह गेहलोत, मनीषसिंह गेहलोत, प्रवक्तारोशन सिंह सावंत, महिला समिति अध्यक्ष भारती हाड़ा, उपाध्यक्ष अनिता सोलंकी, सचिव रेणु सांखला, सहसचिव भारती पंवार, उत्सव प्रभारी प्रमिला सांखला, ज्योति सांखला, संगठन प्रभारी माला गेहलोत, मोनिका सावंत आदि मौजूद रहे।