11 मदिरा एकल समूह के निष्पादन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा, आज से कार्यवाही प्रारंभ
उज्जैन । वर्ष 2019-20 के लिए उज्जैन जिले में निष्पादन हेतु कुल 43 मदिरा एकल समूह है। आरक्षित मूल्य 3617985133/- रूपए है। उक्त समूह में से रविवार 17 मार्च को शाम 6 बजे तक 32 मदिरा एकल समूह जिनका आरक्षित मूल्य 2714722060/- है, नवीनीकरण के आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। नवीनीकरण के माध्यम से निष्पादन से शेष रही 11 मदिरा एकल समूह जिनका वर्ष 2019-20 के लिए आरक्षित मूल्य 903263073/- है। निष्पादन लॉटरी आवेदन पत्रों के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए आज सोमवार 18 मार्च को प्रात: 11 बजे से मंगलवार 19 मार्च को दोपहर 2.30 बजे तक आवेदन प्राप्त कर सोमवार को आज ही अपारान्ह 3 बजे से कार्यवाही पूर्ण होने तक जिला कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में किया जाएगा। सहायक आबकारी आयुक्त ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मदिरा एकल समूह की जानकारी, उनका आरक्षित मूल्य, धरोहर राशि, शपथ आदि की जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त के कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।