top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्थान के अधिकारियों के साथ निर्वाचन सम्बन्धी बैठक

राजस्थान के अधिकारियों के साथ निर्वाचन सम्बन्धी बैठक


 

उज्जैन । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा आम चुनाव में प्रभावी नियंत्रण एवं समन्वय हेतु उज्जैन संभाग के जिला उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा एवं राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ संभागायुक्त श्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार 18 मार्च को प्रात: 10.30 बजे बृहस्पति भवन में बैठक आयोजित होगी।

उपायुक्त श्री पवन जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में राजस्थान के कोटा संभाग के संभागीय आयुक्त श्री एल एन सोनी, उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त श्री भवानीसिंह देथा, बांसवाड़ा जिला कलेक्टर श्री आशीष गुप्ता, चित्तौड़गढ़ के जिला कलेक्टर श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार, प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर श्री श्यामसिंह राजपुरोहित, कोटा के कलेक्टर श्री एमएन अग्रवाल, झालावाड़ जिला कलेक्टर श्री सिध्दार्थ सहाग, उज्जैन संभाग के रतलाम जिला कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, मंदसौर जिला कलेक्टर श्री धनराजू एस., आगर-मालवा जिला कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, नीमच जिला कलेक्टर श्री राजीवरंजन मीणा, राजगढ़ जिला कलेक्टर श्रीमती निधि निवेदिता, उपस्थित रहेंगे।

 

Leave a reply