खाटू श्याम निशान यात्रा आज, बाबा के रथ का होगा जोरदार स्वागत
उज्जैन। खाटू श्याम भक्त, खाटू श्याम बाबा का 2 दिवसीय उत्सव आज 17 मार्च से धूमधाम से मनाया जाएगा। 251 निशानचढ़ाकर उत्सव की शुरूआत होगी, भक्त फूलों से होली खेलेंगे, होली के भजनों पर थिरकेंगे और विशेष ज्योत के साथ 18 मार्च को उत्सव का समापन होगा।
श्री खाटू श्याम भक्त मंडल की संयोजक सरोज अग्रवाल ने बताया कि शहर में दो स्थानों से भव्य ध्वज यात्रा निकलेगी। पहली यात्रा आज प्रातः 8.30 बजे श्रीकृष्ण कॉलोनी से प्रारंभ होकर निकास, कंठाल, सतीगेट होती हुई गोपाल मंदिर पहुंचेगी। दूसरी यात्रा गोपाल मंदिर से प्रारंभ होकर पटनी बाजार, गुदरी, महाकाल मंदिर होती हुई सिध्द आश्रम नृसिंह घाट पहुंचेगी। दोनों यात्रों के साथ बैंड के अतिरिक्त एक बग्घी में खाटू श्याम बाबा का श्रृंगारित रथ और एक बग्घी में नारदानंद महाराज रहेंगे। ध्वज यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत होगा। गोपाल मंदिर से यात्रा सुबह 9.30 बजे प्रारंभ होगी। आज 17 मार्च को ही रात्रि 8 बजे से भव्य भजन संध्या के साथ फाग उत्सव मनाया जाएगा। खाटू भक्त फूल और गुलाल से होली खेलेंगे। 18 मार्च को प्रातः 8 बजे विशेष ज्योत ली जाएगी। इस अवसर पर खाटू श्याम मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। दो दिवसीय खाटू श्याम उत्सव प्रभारी तरूण मित्तल, सुरेन्द्र जोशी, सुनील अग्रवाल, राजेश सारड़ा, सुधा अग्रवाल, विजय मित्तल, संतोष शर्मा, अरूण चौहान, अनिता गोयल ने बताया कि जुलूस में बाबा श्यामक ा रथ आकर्षण का केन्द्र रहेगा। यात्रा का 10 से अधिक मंचों से स्वागत होगा और 251 निशान चढ़ाने के बाद भव्य आरती होगी।