दंत पीड़ा से मुक्ति हेतु निःशुल्क परामर्श शिविर कल
उज्जैन। दंत पीड़ा से मुक्ति दिलाने हेतु निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन कल 17 मार्च रविवार को दोपहर 1 से 6 बजे तक आयोजित होने जा रहा है जिसमें समस्त शहरवासियों को निःशुल्क परामर्श देते हुए उन्हें दांतों की सुरक्षा के उपाय बताए जाएंगे।
वसावड़ा पेट्रोल पंप के पास स्थित दिल्लीवाल क्लीनिक फ्रीगंज पर आयोजित इस शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. हितेश दिल्लीवाल शिविर में पायरिया (मुंह से बदबू आना), दांतों में सड़न, मसूड़ों से खून आना, दांतों में ठंडा गरम लगने, दांतो की नसों के फूलने और दातों में खाना फसने से संबंधित होने वाली सभी समस्याओं हेतु निशुल्क परामर्श देंगे।