top header advertisement
Home - उज्जैन << सब्जी मंडियों को पॉलीथीन मुक्त करने के लिए चलाया अभियान

सब्जी मंडियों को पॉलीथीन मुक्त करने के लिए चलाया अभियान


 
लायंस क्लब क्षिप्रा ने बांटी 2 हजार कपड़े की थैलियां-प्लास्टिक की थैलियों के नुकसान समझाए, डस्टबीन में डलवाई पॉलीथीन
उज्जैन। इंटरनेशनल लायंस क्लब क्षिप्रा उज्जैन ने शहर की सब्जी मंडियों को पॉलीथीन मुक्त करने का अभियान चलाया जिसमें कपड़े की 2 हजार थैलियों का वितरण किया। फ्रीगंज सब्जी मंडी, ट्रेजर बाजार सब्जी मंडी, नागझिरी सब्जी मंडी, मक्सी रोड़ सब्जी मंडी में आम जनता को कपड़े की थैलियों का वितरण किया एवं दुकानदारों को भी कपड़े की थैलियां वितरित की। साथ ही उन्हें प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करने की समझाईश देते हुए उससे होने वाले नुकसान की जानकारी दी। 
क्लब सचिव दीपक राजवानी के अनुसार जनता को भी समझाईश देकर उनकी पॉलीथीन की सब्जियों को कपड़े की थैली में डालकर पॉलीथीन डस्टबीन में डलवाई एवं आगे से उन्हें भी कपड़े की थैली का उपयोग करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष पारूल शाह, सचिव दीपक राजवानी, कोषाध्यक्ष राजेश घाटिया, प्रवीण खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक अभय दाता, संजय चिध्दा, पदमकार मूले, एस.के. सिंह, पूनम खंडेलवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। अंत में कार्यक्रम संयोजक का स्वागत प्रवीण खंडेलवाल व राजेन्द्र शाह ने किया। सभी लायन साथियों का आभार एसके सिंह ने माना। 

Leave a reply