स्व. प्रकाशनारायण चौबे की द्वितीय पुण्यतिथि पर हुआ स्मृति प्रसंग का आयोजन
प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने दी श्रध्दांजलि- नारायण चौबे के चित्र का हुआ अनावरण
उज्जैन। पूर्व उप महापौर एवं निगम सभापति तथा विद्यार्थी मोर्चा के जनक स्व. प्रकाशनारायण चौबे की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति प्रसंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान पुष्पों के माध्यम से श्रध्दांजलि करते हुए सभी ने श्री चौबे के जीवन व कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा शाब्दिक आदरांजलि दी।
कार्यक्रम संयोजक योगेश शर्मा ने बताया कि मनोरमा गार्डन पर आयोजित स्मृति प्रसंग कार्यक्रम में प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने की। इस अवसर पर माधव महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. शिव शर्मा का विशेष व्याख्यान हुआ। डॉ. शर्मा ने कहा श्री चौबे जैसा धैर्य व त्याग की भावना सभी में होनी चाहिये, यही उनको सच्ची श्रध्दांजलि होगी। शाब्दिक आदरांजलि देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. बटुकशंकर जोशी ने कहा कि श्री चौबे जैसा ओजस्वी एवं कभी हार न मानने वाला व्यक्ति हम सभी का होना चाहिये। इस अवसर पर मनोहर बैरागी, प्रताप मेहता, राजेन्द्र भारती, अभय जैन मामा, सुल्तान लाला ने भी श्री चौबे के साथ बिताये पलों का स्मरण किया। योगेश शर्मा ने बताया कि संपूर्ण विक्रम परिक्षेत्र से उन्हें आदरांजलि देने हेतु देवेन्द्र परिहार नीमच, रवि रांका मंदसौर, निमेष तिवारी भानपुरा, पारस नाहर आगर मालवा, नंदकिशोर भावसार शाजापुर, अशोक दुबे, विक्रमसिंह सिसौदिया शुजालपुर, अजीत भल्ला गुप्ता आदि उपस्थित हुए। इस अवसर पर शहर कांग्रेस महामंत्री धर्मेन्द्र गुप्ता ने प्रभारी मंत्री को भगवान श्री महाकालेश्वर का चित्र भेंट किया। वहीं चौबे परिवार की ओर से संजय चौबे, प्रशांत चौबे, प्रवीण चौबे, वरूण चौबे, अंकित चौबे द्वारा नारायण चौबे के चित्र का अनावरण करवाया गया जो कि राजीव गांधी भवन क्षीरसागर पर लगेगा। इसी अवसर पर कैलाश सोनी द्वारा स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा प्रभारी मंत्री को भेंट की गयी। संचालन कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश जैन हाईकमान ने किया एवं आभार युका के पूर्व अध्यक्ष सुभाष यादव ने माना। कार्यक्रम में हटेसिंह पटेल, अशोक सारवान, नारायणसिंह भाटिया, पं. राजेन्द्र व्यास, राकेश चौहान, गोविंद गुरू, प्रतीक जैन, संचित शर्मा, बंटी राठी, संटू सरदार, केदार परिहार, नानू गुरू, सतीश शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों तथा आमजनों ने श्रध्दासुमन अर्पित किये।