श्रीमती कनाश को उप जिला निर्वाचन अधिकारी का कार्य सौंपा गया
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्रीमती शैली कनाश को उप जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन के पद पर अन्य आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से कार्य सम्पादन करने के आदेश जारी कर दिये हैं।
इसके साथ ही तहसीलदार महिदपुर श्रीमती अनीता चाकोटिया को स्वकार्य के साथ-साथ अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी महिदपुर का कार्य सौंपा गया है।