जायन्ट्स ग्रुप ऑफ उज्जैन का शपथ विधि समारोह हुआ
फरक्या ने ली वर्ष 2019 के अध्यक्ष के रूप में शपथ- नए सदस्यों को भी ग्रहण कराई शपथ
उज्जैन। जायन्ट्स ग्रुप ऑफ उज्जैन का शपथ विधि समारोह रविवार को हुआ जिसमें सुरेश फरक्या ने वर्ष 2019 के अध्यक्ष पद की शपथ ली। फरक्या को शपथ अशोक झालानी ने दिलाई तथा नए सदस्यों को सुषमा झालानी ने शपथ ग्रहण करवाई।
शपथ समारोह के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस इंदौर डॉ. रमणसिंह सिकरवार थे। विशेष अतिथि के रूप में मिलिंद पन्हालकर उपस्थित रहे। शपथ समारोह में फेडरेशन 7 के अध्यक्ष विनोद गुप्ता डबरा, उपाध्यक्ष गोविंद गोयल इंदौर भी उपस्थित रहे। शपथ समारोह के साथ यूनिट कौंसिल भी संपन्न हुई। यह जानकारी वाईस प्रेसीडेंट बालमुकुंद सोलीवाल ने दी।