top header advertisement
Home - जरा हटके << ये है दुनिया का सबसे छोटा बच्‍चा, जन्‍म के समय वजन था सिर्फ 268 ग्राम

ये है दुनिया का सबसे छोटा बच्‍चा, जन्‍म के समय वजन था सिर्फ 268 ग्राम



यूं तो आपने कई अनोखे बच्चे देखें होंगे. लेकिन जापान की राजधानी टोक्यो में दुनिया के सबसे छोटे बच्चे ने जन्म लिया है. इस बच्चे का साइज एक प्याज के बराबर है, जो किसी भी इंसान की हथेली में समा सकता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो की कीयो यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल में जन्मे इस बच्चे का वजन पैदाइश के समय महज 268 ग्राम था. इस बच्चे का जन्म प्रीमैच्योर बेबी के रूप में केवल 24 हफ्तों में हुआ है. 

दरअसल, गर्भावस्था के दौरान बच्चे की ग्रोथ होनी बंद हो गई थी. डॉक्टर के मुताबिक, ग्रोथ न होने से बच्चे की जान को खतरा था, जिसको देखते हुए समय से पहले ही ऑपरेशन की मदद से बच्चे का जन्म कराया गया. 

दरअसल, गर्भावस्था के दौरान बच्चे की ग्रोथ होनी बंद हो गई थी. डॉक्टर के मुताबिक, ग्रोथ न होने से बच्चे की जान को खतरा था, जिसको देखते हुए समय से पहले ही ऑपरेशन की मदद से बच्चे का जन्म कराया गया. 

इलाज के बाद इस बच्चे का वजन 3.32 किलोग्राम होने के बाद इस बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अच्छी बात ये है कि बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है. 

यूनिवर्सिटी ऑफ लोवा की टाइनिएस्ट बेबी रजिस्ट्री के मुताबिक, इससे पहले साल 2009 में जर्मनी में दुनिया के सबसे छोटे बच्चे का जन्म हुआ था. इस बच्चे का वजन मात्र 274 ग्राम था. लेकिन इस साल जापान में 268 ग्राम वजन के साथ जन्मे बच्चे ने दुनिया के सबसे छोटे बच्चे का खिताब अपने नाम कर लिया है. 

Leave a reply