top header advertisement
Home - उज्जैन << शिक्षा की राजधानी उज्जैनी को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर 1 बनाने हेतु प्रयास करेंगे

शिक्षा की राजधानी उज्जैनी को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर 1 बनाने हेतु प्रयास करेंगे


 
नवागत बीआरसी पंड्या का अशासकीय शाला महासंघ ने किया सम्मान
उज्जैन। अशासकीय विद्यालय के सभी संचालक शिक्षा के प्रचार प्रसार एवं उत्कृष्ट शिक्षा हेतु सदैव विभाग का सहयोग करते रहे हैं और आगे भी हम सब मिलकर शिक्षा की राजधानी उज्जैनी को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर 1 बनाने हेतु प्रयास करेंगे। 
उक्त बात अशासकीय शाला महासंघ द्वारा आयोजित नवागत बीआरसी प्रबोध पंड्या के सम्मान समारोह में महासंघ के एसएन शर्मा एवं शिवनारायण शर्मा ने कही। स्वागत के प्रत्युत्तर में पंड्या ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि आज शासकीय स्कूलों आने वाली समस्या एवं उसके विकास में मैं सदैव सहयोगी रहूंगा। शासन की नीतियों के क्रियान्वयन में अशासकीय स्कूलों का विशेष सहयोग रहा है। मैं प्रयास करूंगा अशासकीय विद्यालयों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आए। पंड्या का स्वागत वरिष्ठ संचालक महेश व्यास, कमलेश जाटवा, आशुतोष शास्त्री, दिनेश राज, शेला शर्मा, श्लेषा व्यास, यशवंत शास्त्री, संजय पुरोहित, एनएस पंवार, दिनेश भट्ट, पंकज भटनागर, परमानंद शर्मा, विवेक भटनागर, राम शर्मा आदि संचालकों ने किया।

Leave a reply