सभी पेट्रोल पम्पों पर नि:शुल्क शौचालय सुविधा अनिवार्य
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर जन-प्रसाधन के लिए निःशुल्क पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।
खाद्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के संज्ञान में लाया गया था कि प्रदेश में लगभग 800 ऐसे मोटर स्पीड तथा हाई स्पीड डीजल आयल के फुटकर विक्रेताओं पेट्रोल पम्प द्वारा जन-साधारण के लिए निःशुल्क शुद्ध पेयजल और शौचालय सुविधा नहीं है। इस विषय को संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार द्वारा उक्त निर्देश जारी किये गये हैं। आदेश पर अमल के लिए 2 माह की समय.सीमा रखी गई है।